Priyanka Chopra Daughter का Face Reveal कब होगा, Mother ने किया खुलासा | Boldsky *Entertainment

2022-08-03 313

Priyanka Chopra and Nick Jonas welcomed their daughter through surrogacy in January. The couple surprised the fans by telling about Malti Marie Chopra Jonas. Recently, Priyanka's mother Madhumalti Chopra also revealed how happy she was when she came to know that Priyanka-Nick had named their child after her. This was no less than a surprise for him too. In a conversation with a news portal, Priyanka's mother Madhumalti hinted that the couple is going to show their daughter's face soon.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने जनवरी में सरोगेसी से अपनी बेटी का वेलकम किया था. कपल ने मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के बारे में बताते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया था. हाल ही में प्रियंका की मां मधूमालती चोपड़ा (Dr. Madhumalti Chopra) ने भी रिवील किया कि वो कितनी खुश हुई थीं जब उन्हें पता चला था कि प्रियंका-निक ने अपने बच्चे का नाम उनके नाम से जोड़कर रखा था. ये उनके लिए भी किसी सरप्राइज से कम नहीं था. ए प्रियंका की मां मधूमालती ने हिंट दिया कि कपल जल्दी ही अपनी बेटी का चेहरा दिखाने वाले हैं.प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अभी तक अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का चेहरा दुनिया से छुपाकर रखा है. जब भी कपल कोई फोटो शेयर करता है जिसमें मालती मैरी भी हो तो उनके चेहरे को दिल इमोजी से कवर कर दिया जाता है. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में प्रियंका की मां डॉक्टर मधुमालती चोपड़ा ने हिंट दिया कि कपल कब बेटी का चेहरा दिखाने वाले हैं. मधु ने बताया कि शायद वो मालती के एक साल का होने पर उसका चेहरा दुनिया के सामने शो करेंगे.

#PriyankaChopraDaughterFaceReveal

Videos similaires